HNN/ कांगड़ा
पुलिस थाना भवारना के तहत गांव धोरण में लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार झारखंड के बेला गड्डा गांव का रोहित कुमार पिछले डेढ़ साल से धोरण गांव में किराए के मकान में अपनी पत्नी शारदा व दो बच्चों संग रह रहा था।
बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति 17 फरवरी से अचानक लापता हो गया था। जिसके बाद इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी पत्नी ने 21 फरवरी को पुलिस थाना भवारना में दर्ज करवाई थी। इसी बीच घनैटा के जंगल में किसी ने व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका हुआ देखा जिसकी सुचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के उपरांत पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगामी छानबीन शुरू कर दी है।