HNN / ऊना से वीरेंद्र बन्याल
कोरोना वायरस वैक्सीन टीकाकरण अभियान के तहत आज वीरवार को उप स्वास्थ्य केंद्र जोल में 45 साल से ऊपर उम्र वाले लगभग 100 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य केंद्र जोल जांच प्रभारी अनु कुमारी की देखरेख में कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू किया गया। वही, इस दौरान स्टाफ नर्स वीना कुमारी ने वीरेंद्र बन्याल, सरिता बन्याल, गुरदास राम, केसरी देवी, प्रीतम चंद, रत्नीदेवी, राजकुमार धीमान ,कमला शर्मा, विद्या शर्मा, नरेंद्र सिंह बन्याल, राजकुमारी ,देवेंद्र सिंह, अनीता देवी ,अजीत सिंह व सरला देवी को टीकाकरण किया गया।
इस मौके पर उनके साथ आशा वर्कर अनीता शर्मा ,आरती शर्मा , हरफो बीवी, आरती कुमारी आदि उपस्थित रहे। जांच प्रभारी अनु कुमारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की डोज लगानी बहुत जरूरी है। पहली और दूसरी डोज के बीच, लगभग एक महीने का अंतराल भी रखा जाएगा। दूसरी डोज लगने के 2 हफ्ते बाद ही आपके शरीर में कोरोना के विरुद्ध शक्ति विकसित हो पाएगी।
भारत का टीकाकरण अभियान बहुत ही मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतों पर आधारित है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहारी के प्रभारी डॉक्टर गौरव धीमान का कहना कि यह दूसरे स्टेन ने भारत में प्रवेश किया है यह सबसे खतरनाक है। इसलिए करोना वैक्सीनेशन टीकाकरण बहुत ही जरूरी है। सरकार द्वारा तय की गई आयु सीमा के अनुसार टीकाकरण करवाएं ताकि इससे बचाव हो सके।
उसके साथ ढिलाई बिल्कुल ना करें। जिससे इस बीमारी रुका जा सके। मास्क व 2 गज की दूरी का ध्यान जरूर रखें। इस अवसर पर उनके साथ ग्राम पंचायत प्रधान सोहारी संजीव कुमार (सांटू) भी मौजूद थे। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण की सराहना की और कहा कि इस करोना वैक्सीनेशन टीकाकरण जरूर करवाएं।