HNN/ बिलासपुर
पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों से चरस की खेप बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने बस अड्डे के पास नाका लगाया था। इस दौरान बिलासपुर से स्वारघाट आ रही कार पीबी 31 डी-2922 को जाँच के लिए रुकवाया गया।
कार में दो युवक सवार थे जिन्होंने अपना नाम रघुवीर (34) पुत्र हरजीत सिंह और कुलविंद्र सिंह (25) पुत्र बलदेव सिंह गांव पखो कलां पत्ती समराना जिला बरनाला पंजाब बतलाया। जब पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार के डैश बोर्ड से 20.36 ग्राम चरस बरामद की गई।
जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने की है।