HNN / चंबा
जिला में भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दे कि बनीखेत क्षेत्र में पिछले दो सालों में भालू अब तक सात लोगों को घायल कर चूका हैं। लेकिन वन विभाग की ओर से लोगों की सुरक्षा को लेकर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
बनीखेत में सुबह के समय फिर से लोगो ने भालू को इलाके की तरह सरेआम घूमता हुआ देखा, जिससे लोग सहम गए हैं। लोग घरो में दुबकने को मजबूर हो गए है। वहीं, दूसरी तरफ यहां पर्यटक भी कई बार घूमने चले जाते हैं। ऐसे में यहां घटनाएं होने की पूर्ण संभावना रहती है।
उधर, वन विभाग के डीएफओ कमल भारती ने भालू के बढ़ते हमलों को देखते हुए लोगों और भेड़ पालकों को जंगल की ओर न जाने का आह्वान किया गया है। इसके अलावा आर्मी कॉलोनी के समीप नोटिस बोर्ड लगाए जाएंगे।