HNN / नाहन
सिरमौर जिले में बढ़ती आग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वन विभाग मुस्तैद हो गया है। इसी कड़ी में वीरवार को जिला मुख्यालय के साथ लगती रामाधौण सडक़ के किनारे वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने घास पत्तियों को एकत्रित कर सडक़ के दोनों और सफाई की।
इस दौरान डीएफओ सौरव जाखड़ भी मौजद रहे। एक विशेष मशीन के जरिये घास पत्तियों को एकत्रित किया गया। जमटा वन परिक्षेत्र की तालो बीट के तहत आने वाले इस क्षेत्र में सडक़ के दोनों और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सफाई की।
विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना था कि सडक़ पर सूखे पत्ते और घास होने से बसों व पैदल सफर रहे लोग कई बार बीड़ी-सिगरेट आदि फेंक देेते हैं, जो आग लगने का कारण बन जाते हैं। इस मौके पर रेंज ऑफिसर ईश्वर सिंह, फोरेस्ट गार्ड नैन सिंह, फोरेस्ट वर्कर पालम सिंह, सुरेंद्र सिंह के अलावा फायर वाचर उपस्थित रहे।