अब घर-घर जाकर लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज

HNN/ राजगढ़

कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सभी पात्र लोगों को 100 प्रतिशत वैक्सीन की दूसरी खुराक देने के उद्देश्य से उपमंडल में टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी मूहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम द्वारा 25 व 26 नवंबर को नगर पंचायत राजगढ़ में दुकान-दुकान व घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी।

यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी। उन्होंने शहर के सभी दुकानदारों, रेस्तरां, ढाबा व होटल व्यवसायियों तथा पात्र लोगों से अपील की है कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं और इस टीकाकरण में अपनी भागदारी सुनिश्चित करें ताकि कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो सके।

बताया कि 25 नवम्बर को पंचायत घर रानाघाट, देवठी मझगांव, शाया सनौरा व कोठिया जाजर, स्वास्थ्य उपकेंद्र भूईरा, राजकीय प्राथमिक स्कूल धमान्दर, कल्योपाब, दूनदेरिया व कड़ियुत, आंगनबाड़ी केंद्र बाट का सयाना, सेर, भोग कश्माली व कुन्नीसेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन व फागू तथा सिविल अस्पताल राजगढ़ में टीके लगाए जाएंगे।

इसी प्रकार 26 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी पधोग, आंगबाड़ी केंद्र धमून व छबियुल, स्वास्थ्य उपकेंद्र भियानाघाट, टपरोेली, छोगटाली व धाली, पंचायत घर दाहन, सिविल अस्पताल राजगढ़, राजकीय प्राथमिक स्कूल ठोड़ निवाड़, कोटला बांगी, शलेच, शमोगा, चंबीधार तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल कोटली व कोटली में घर-घर व राजकीय प्राथमिक स्कूल खरी व खरी में दूकान-दन व घर-घर जाकर स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: