CHALAN.jpg

अब नही होगी कोर्ट आने की जरूरत, घर बैठे कर सकेंगे चालान …

HNN / शिमला

लोगों की सुविधा के लिए शिमला में वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट की सुविधा शुरू की गई है, इससे लोगों को अब कोर्ट आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सॉफ्टवेयर की मदद से कोर्ट से सीधे मैसेज संबंधित व्यक्ति को चला जाएगा। मैसेज के साथ आए लिंक पर क्लिक कर आप घर बैठे चालान का भुगतान कर सकेंगे।

इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि समन और वारंट की औपचारिकता भी नहीं करनी पड़ेगी। बता दे कि शिमला में गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायालय चक्कर में प्रदेश के पहले वर्चुअल ट्रैफिक कोर्ट का उद्घाटन हुआ। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी न्यायाधीशों के अलावा उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका सहित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और न्यायालय के अधिवक्ता मौजूद रहे।


Posted

in

,

by

Tags: