ई-ग्राम स्वरोज पोर्टल बारे दिया जा रहा प्रशिक्षण

HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल

15वें वित्तायोग के कार्यों के सुचारु निष्पादन के उद्देश्य से ई-ग्राम स्वराज पोर्टल बारे जिला के समस्त पंचायत निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों, लेखापाल और सचिवों के लिए जिला परिषद भवन में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वीरवार 25 नवंबर को सायं 3 से 5 बजे के दौेरान विकास खंड ऊना से संबंधित निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों, लेखापाल और सचिवों के स्वरोज पोर्टल बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 22 व 23 नवंबर को विकास खंड बंगाणा, अंब, गगरेट और हरोली से संबंधित प्रतिभागियों को इस बारे विस्तृत जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए गए हैं। डीसी ने बताया कि ई-ग्राम स्वरोज पोर्टल बारे प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य है कि 15वें वित्तायोग के तहत पंचायत समिति और पंचायत स्तर पर लंबित पड़ी राशि को डीएससी के माध्यम से तय सीमा के भीतर खर्च किया जा सके।


Posted

in

,

by

Tags: