एनएच-5 पर दरका पहाड़, वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप

HNN/ शिमला

जिला शिमला के ठियोग में नेशनल हाईवे 5 पर एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। इस दौरान देवी मोड़ के समीप पहाड़ दरक गया जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से ठप हो गया है। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस समय यह लैंडस्लाइड हुआ उस समय कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया।

जानकारी अनुसार आज सुबह देवी मोड़ के समीप एनएच-पांच पर भूस्खलन हो गया। देखते ही देखते पहाड़ी से भारी-भरकम मलबा और पत्थर एनएच पर आ गिरे जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई।

तो वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग बहाली के लिए मशीनें मौके पर भेजी गई। हालांकि अभी भी मार्ग बहाली का कार्य जारी है परंतु भारी मलबा मार्ग से उठाने में समय लग रहा है।


Posted

in

,

by

Tags: