ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच विदेशों से हिमाचल लौटे इतने लोग..

HNN/ शिमला

अब एक बार फिर से कोविड ने दस्तक दे दी है और कुछ महीनों की राहत के बाद अब फिर तीसरी लहर शुरू हो गई है। कोरोना के बढ़ते केस सभी की चिंता की वजह बने हुए हैं। इस बीच नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर भी लोगों में डर है। हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां अभी इस वेरिएंट का एक ही मामला सामने आया है।

ओमिक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच विदेशों से हिमाचल में हजारों लोग आए हैं जिन पर स्वास्थ्य विभाग अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि अब तक विदेश से 2,472 लोग हिमाचल पहुंचे हैं। इनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 420 लोग ऐसे हैं जिनकी कोरोना जांच ही नहीं हुई है।

कुछ लोग आइसोलेशन में है तथा कुछ लोगों की आइसोलेशन अवधि पूरी हो चुकी है। वहीँ, विदेशों से लौटे लोगों के सैंपल ओमिक्रोन की जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं।


Posted

in

,

by

Tags: