कैबिनेट बैठक-कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लग सकती है बंदिशें

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक कल यानी बुधवार को शिमला में आयोजित होने जा रही है। नए साल की यह पहली कैबिनेट बैठक है। इस बैठक में जहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर कुछ बंदिशें लग सकती है, तो वहीं कर्मचारियों से संबंधित कई फैसलों पर मुहर भी लग सकती है।

गौरतलब हो कि प्रदेश में बीते करीब 1 सप्ताह से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऐसे में अब प्रदेश में बंदिशें लग सकती है। इनमें शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में कटौती की जा सकती है तो वहीं छोटे बच्चों को स्कूल बुलाने पर भी रोक लग सकती है।


Posted

in

, ,

by

Tags: