कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, चपेट में आ रहे स्कूली विद्यार्थी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में प्रतिदिन 200 के करीब मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि जब से विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले हैं तब से संक्रमण के मामलों में और इजाफा हुआ है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में संक्रमण की चपेट में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है।

27 सितंबर से 22 अक्तूबर तक प्रदेश में कुल 160 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 20 विद्यार्थी स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक कांगड़ा जिला में 61, ऊना में 42, मंडी में 18, हमीरपुर में 21, चंबा में तीन, बिलासपुर में छह, कुल्लु में दो, शिमला में एक और सोलन में छह विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इधर, बढ़ते मामलों पर शिक्षा निदेशालय का कहना है कि अभी स्कूल बंद करने जैसी नौबत नहीं है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के 222312 मामले आ चुके हैं, इनमें से 217095 ठीक हो चुके हैं। कोरोना एक्टिव मामले 1483 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3717 पहुंच गया है। बिलासपुर जिले में 92, चंबा नौ, हमीरपुर 300, कांगड़ा 547, किन्नौर सात, कुल्लू 35, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 186, शिमला 85, सिरमौर शून्य, सोलन 34 और ऊना में 183 एक्टिव मामले हैं।


Posted

in

,

by

Tags: