कोविड के बीच डेंगू ने पसारे पांव, आईजीएमसी में 2 नए मामले

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में डेंगू के मच्छरों ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक उपाय और सावधानी बरतने की स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपील भी की जा रही है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस संक्रमण और डेंगू बुखार की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। आईजीएमसी शिमला की बात करें तो यहां 2 नए मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहरी राज्य की बताई जा रही है। इनमें एक महिला व पुरुष शामिल हैं।

डेंगू के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की अपील की है। डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकों से जांच करवाने की सलाह भी दी गई है।


Posted

in

,

by

Tags: