कोविड के बीच लगातार सामने आ रहे स्क्रब टायफस के मामले

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोविड के साथ अब स्क्रब टायफस के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक आधा दर्जन मरीजों की स्क्रब टायफस से मौत हो चुकी है। लगातार सामने आ रहे मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में दिन -प्रतिदिन स्क्रब टायफस मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।

यहां अब तक स्क्रब टायफस के 300 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वही स्क्रब टायफस से पीड़ित मरीजों का उपचार चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक इन दिनों स्क्रब टायफस के अधिक मामले आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी। दूषित जल और बाहरी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए।


Posted

in

,

by

Tags: