जन सहायता व जागरुकता में अहम भूमिका निभा सकते हैं जिला परिषद सदस्य

HNN/ चम्बा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि जिला चम्बा में प्राधिकरण हर व्यक्ति तक न्याय व सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। पंकज गुप्ता बुधवार को जिला परिषद सदस्यों के साथ आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित जिला चम्बा में भी 2 अक्तूबर से 14 नवंबर तक जिला भर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्राधिकरण ऐसे लोगों को नि:शुल्क सहायता प्रदान करता है जो आर्थिक व समाजिक रूप से कमजोर हैं।

उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपराध के पीड़ितों को मुआवजे के साथ-साथ उनके पुनर्वास को लेकर भी कार्य करता है। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति सीधा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी संपर्क कर सकता है। प्राधिकरण जिला के सभी गांवों तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है। जिला परिषद सदस्य सीधे तौर से जनता के साथ जुड़े हैं। लिहाजा वे जन सहायता व जागरुकता में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं।

गुप्ता ने कहा कि प्राधिकरण की ओर से महिला, 18 वर्ष तक के बच्चे, अनुसूचित जाति जनजाति एवं विभिन्न प्रकार की आपदा, मानव तस्करी से आहत, शोषण एवं बेगार से पीड़ित, मानसिक विक्षिप्त या दिव्यांग लोगों को निशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। साथ ही पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में भी सहायता की जाती है। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सदस्यों को नालसा मोबाइल एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

इस मोबाइल एप के माध्यम से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की तत्काल सहायता की जा सकती है। आम नागरिक इस एप के माध्यम से कानूनी सहायताओं के लिए आवेदन तथा नि:शुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस एप में यह भी स्पष्ट किया गया है कि पात्र व्यक्ति किस प्रकार नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है। इस एप द्वारा मध्यस्थता व पूर्व मध्यस्थता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।


Posted

in

,

by

Tags: