जिला में कोरोना‌ के बढ़ते मामलों के बीच पर्यटन स्थल कसौली में पसरा सन्नाटा

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही। ऐसे में अब धीरे-धीरे प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की संख्या कम होती जा रही है। हालांकि हिमाचल पुलिस बाहर से आ रहे सैलानियों पर अपनी पैनी नजरें गढ़ाए हुए हैं, जो भी सैलानी बिना मास्क पाया जा रहा है उसके मौके पर ही चालान काटे जा रहे हैं। बता दें कि वीकेंड पर पर्यटन नगरी कसौली व चायल में जहां थोड़े दिन पहले ऑक्युपेंसी फुल थी तो वहीं अब इस वीकेंड पर ऑक्युपेंसी घटकर 85% पहुंच गई है।

इतना ही नहीं सैलानी द्वारा करवाई गई एडवांस बुकिंग भी रद्द हो गई है। रविवार को बाजार बंद होने के चलते इसका सीधा साधा असर अब कारोबारियों पर दिख रहा है। उधर, कसौली होटलियर्स एसोसिएशन के प्रेस सचिव व कसौली रिजार्ट के जीएम गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कसौली में वीकेंड पर जो आक्यूपेंसी करीब फुल रहती थी ,वह अब घटकर 10 प्रतिशत तक रह गई है।


Posted

in

,

by

Tags: