तेज रफ्तार टिप्पर का कहर, दर्जनों भेड़-बकरियों को कुचला

HNN/ ऊना

प्रदेश के जिला ऊना में तेज रफ्तार टिप्पर का कहर देखने को मिला है। यहां आज सुबह 3-4 दर्जन के करीब भेड़-बकरियों की टिप्पर की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। वही वारदात को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस अज्ञात चालक की तलाश में जुट गई है तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ऊना-बड़सर हाइवे पर डोहगी में तेज रफ्तार टिप्पर ने तीन दर्जन से ज्यादा भेड़-बकरियों को रौंद डाला। हादसा उस वक्त पेश आया जब गद्दी अपनी भेड़-बकरियों को सड़क से ले जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार टिप्पर आया और भेड़-बकरियों को रौंदता हुआ चला गया जिसकी चपेट में आने से 3-4 दर्जन के करीब भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

वहीँ, इसकी सूचना बंगाणा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घटनास्थल का दौरा किया। एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि अज्ञात टिप्पर चालक की तलाश की जा रही है।


Posted

in

,

by

Tags: