त्योहारी सीजन में पेट्रोल के शतक के साथ ही तड़का भी महंगा

HNN/ मंडी

त्योहारी सीजन में पेट्रोल और सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब सब्जियों के दामों में भी उछाल आया है। सब्जियों के भाव एकाएक बढ़ गए हैं जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ रहा है। बता दें कि खाना पकाने वाले गैस के सिलेंडर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आलम यह है कि सिलेंडर के दाम 1000 के ऊपर पहुँच गए है।

इसके अलावा पेट्रोल ने भी शतक मारा दिया है। इसी बीच सब्जियां भी महँगी हो गई है जिससे आम लोगों की कमर टूट गई है। जिला में तीन-चार दिन के भीतर ही सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है। यहां टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तो प्याज 50 रुपये से भी पार हो गया है।

मटर 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। इसके अलावा फूलगोभी, बैंगन, शिमला मिर्च, आलू, भिंडी, मशरूम आदि के दामों में भी 10 से 15 रुपये तक का उछाल देखा गया है।


Posted

in

,

by

Tags: