पीजीआई के बाहर जरूरतमंदों को बांटे कंबल

HNN/ बद्दी

दून क्षेत्र की बरोटीवाला पंचायत के युवाओं द्वारा गठित बरोटीवाला पीजीआई लंगर सेवा कमेटी ने पीजीआई चंडीगढ़ व बरोटीवाला व सेंसिवाला की झुंगी झोंपडिय़ों में सर्दी की रात में गर्म कंबल बांटकर नए साल का स्वागत किया। बरोटीवाला पँचायत के पूर्व बीडीसी व समाजसेवी अनिल कुमार ने बताया कि बरोटीवाला पीजीआई लंगर कमेटी पिछले 5 वर्षों से लगातार पीजीआई चंडीगढ़ व 16 सेक्टर के हॉस्पिटल व झुंगी झोपडिय़ों में 31 दिसबंर की रात को गर्म कंबल बांटते है।

उन्होंने बताया कि ये कंबल स्थानीय लोगों व आसपास के राज्यों के लोगों के सहयोग से एकत्रित किये जाते है। संजीव कुमार व मुश्ताक खान ने बताया कि इसमें गर्म वस्त्र एकत्रित करने के लिए सोशल मीडिया व घर घर जाकर लोगो से गर्म वस्त्र दान के अभियान चलाया जाता है जिसमें पीजीआई लंगर कमेटी के सदस्य जगदीश गौतम, कुलभूषण, भुवनेश कुमार, अमरजीत, भूपेश ,जतिन्द्र, विशाल, जिन्दू, मोनू, शुभम, आर्यन, आदित्य, गोकुल, कार्तिक, कासिम, शिव कुमार, गुरनामनेगी, विनोद कौशल, विवेक, बब्बू, सौरव, गौरव, टीपू, अमरजीत व स्थानीय पंचायत के लोगो द्वारा भरपूर सहयोग किया जाता है।

इस बार स्थानीय पंचायत के प्रधान हंसराज कैंथ ने हरी झंडी देकर सेवाकार्य गाड़ी को पीजीआई चंडीगढ़ रवाना किया। प्रधान हंसराज ने यह विशेष तौर पर कहा कि सामाजिक सेवा कार्य कर रही बरोटीवाला पीजीआई लँगर कमेटी का हर सेवा कार्य सराहनीय होता है चाहे व करोना काल मे लोगों की मदद हो या पीजीआई चंडीगढ़ में हर महीने लंगर लगाना व किसी गरीब कन्या की शादी में सहयोग व किसी गरीब बीमार व्यक्ति की आर्थिक मदद करना।