ARREST4-1.jpg

पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

HNN / धर्मशाला

हिमाचल पुलिस लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि आज लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई है। आरोपी धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र पासु का बताया जा रहा है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।

इससे पहले पुलिस ने वीरवार को पेपर लीक मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया था। वही आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है, जो पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी।

गौरतबल है कि प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था। परीक्षा से एक दिन पूर्व ही कुछ परीक्षाओं के पास प्रश्नपत्र पहुंच गया था। इसका पता चलने के बाद वीरवार देर रात को पुलिस ने पुलिस थाना गगल में तीन युवाओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

इसके अलावा शुक्रवार को दस्तावेजों की जांच के लिए आए अभ्यर्थियों को पुलिस लाइन धर्मशाला से वापस भेज दिया है एवं दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया फिलहाल रोक दी है।


Posted

in

,

by

Tags: