पैसे डबल करने का झांसा देकर व्यक्ति से ठगे 3 लाख रुपए

HNN/ कुल्लू

प्रदेश के जिला कुल्लू में एक व्यक्ति को शातिरों ने पैसे डबल करने का झांसा दिया तथा उससे लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया है। कुल्लू पुलिस के साइबर सेल को दी गई शिकायत में कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी एजाज अहमद ने बताया कि वह मौजूदा समय में जिला कुल्लू में रह रहा है। व्यक्ति ने बताया कि उसके साथ तीन लाख रुपए की ठगी की गई है।

एजाज अहमद का कहना है कि उसके एक दोस्त ने उसे एक कंपनी के बारे में बताया जोकि 40 दिन में रकम डबल करती है। जिसके चलते एजाज अहमद ने बैंक से लोन लेकर कंपनी के खाते में 3 लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिए। इसके बाद कंपनी ने फिर इन्वेस्ट करने को कहा तो पैसे न होने के कारण उसने इंकार कर दिया।

उसके बाद जब पैसे रिफंड करवाने की बात कही तो कंपनी की तरफ से न तो कोई फोन उठा रहे हैं और न मैसेज का जवाब दे रहे हैं। लिहाज़ा पीड़ित व्यक्ति ने कुल्लू पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई। एसपी गुरदेव शर्मा ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: