प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में हर रोज डेढ़ सौ से 200 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इसके अलावा प्रतिदिन तीन से पांच मरीजों की इस गंभीर बीमारी के चलते जान जा रही है जिसने स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

वहीँ, प्रदेश में सैंपलिंग कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग रोजाना 10 हजार सैंपल लेने का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा है। प्रदेश में औसतन सात हजार से ज्यादा सैंपल नहीं हो रहे हैं। यही वजह है कि राज्य में संक्रमण के मामले भी कम ही सामने आ रहे हैं। रोजाना बढ़ रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।


Posted

in

,

by

Tags: