बस चालकों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा, मौके पर परिवहन मंत्री भी रहे मौजूद

HNN / काँगड़ा

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बाहरी राज्यों से सैलानी बड़ी संख्या में पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग लग्जरी बसें कर हिमाचल पहुंच रहे हैं। ऐसे परिवहन विभाग और सतर्क हो गया है और नियमों की अनदेखी करने वाली बसों के चालान काट रहा है। बता दें कि देर शाम विभाग ने दूसरे राज्यों की बसों पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया।

इतना ही नही चार-पांच बसों को तो ब्लैक लिस्ट भी किया गया। इस दौरान मौके पर खुद परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और आरटीओ भी मौजूद रहे। परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से बस चालकों में हड़कंप मच गया और कुछ चालक तो बीच रास्ते से ही रास्ता बदल कर दूसरी ओर चले गए। गौरतलब हो कि नए साल पर हिमाचल में तीन लग्जरी बसें हादसे का शिकार हुई थी।

इनमें ज्यादातर गलती चालक की पाई गई। ऐसे में परिवहन विभाग ने बाहरी राज्यों से आ रही बसों की जांच पड़ताल शुरू की। बता दे कि देर शाम की गई कार्यवाही में किसी भी बस चालक के पास दस्तावेज नहीं थे। बिना दस्तावेज के ही चालक हिमाचल की सड़को पर बसों को दौड़ा रहे थे।


Posted

in

,

by

Tags: