भारी हिमपात में फंसी पर्यटकों की 70 गाडिय़ां, खाकी ने सुरक्षित निकाला

HNN/ मंडी

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में बर्फबारी के बीच फंसे सैकड़ों पर्यटकों के लिए खाकी एक बार फिर से मददगार बनी है। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का भरपूर सहयोग किया और बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों के वाहनों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी अनुसार मंडी से कुल्लू को जोडऩे वाले कांढी-कटौला-बजौरा मार्ग पर कांढी के पास हिमपात हुआ। इस कारण यहां बर्फबारी के दीदार को आये पर्यटक फंस गए। इस दौरान पर्यटकों के तक़रीबन 70 के करीब वाहन फंस गए जिसमें 170 के लगभग पर्यटक सवार थे।

सूचना मिलते ही कमांद चौकी की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से टीम ने कड़ी मशक्क़त के बाद रविवार देर शाम इन गाडिय़ों को सुरक्षित बाहर निकाला।


Posted

in

,

by

Tags: