मास्क न पहनने पर 70 लोगों के चालान, वसूला जुर्माना

HNN/ ऊना

जिला पुलिस ने कोविड-19 नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर कार्यवाही करना एक बार फिर से शुरू कर दिया है। बता दें कि प्रदेश सहित जिला में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के चलते पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जिला पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा बिना फेस मास्क सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए।

पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर 70 ऐसे लोग पकड़े गए जिन्होंने मास्क नहीं पहना था। लिहाजा, पुलिस ने कार्यवाही की और 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, पुलिस द्वारा लोगों को इस दौरान कोविड-19 के प्रति जागरूक भी किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की हिदायत दी गई। डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने खबर की पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: