मूसलाधार बारिश लोगों के लिए बनी आफत, ढही गौशाला

HNN / बिलासपुर

पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। बता दें कि जिला बिलासपुर के पपलोआ में एक गौशाला मूसलाधार बारिश की वजह से ढह गई। वही नायब तहसीलदार ने पटवारी को नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि पीड़ित परिवार को समय पर मुआवजा दिया जा सके।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले पांच दिनों से बारिश बर्फ़बारी का क्रम लगातार जारी है। जिसके चलते पपलोआ पंचायत में धनवंत सिंह पुत्र रोहली राम की गौशाला देर शाम अचानक मूसलाधार बारिश के कारण ढह गई। सुबह जब उन्होंने गौशाला की पिछली दीवार गिरी हुई देखी तो उन्होंने पशुओं को तुरंत बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर ले गए।

उधर, नायब तहसीलदार कलोल बालक राम ने पुष्टि करते हुए बताया कि पटवारी को नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए गए है। पीड़ित परिवार को जल्द ही नुक्सान का मुआवजा दे दिया जायेगा।


by

Tags: