CHALAN.jpg

यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 60 वाहनों के किये चालान, मोटर व्हीकल एक्ट की…

HNN / शिमला

राजधानी शिमला में बाहरी राज्यों से सैलानियों का आना लगातार जारी है। जिसके चलते शिमला में भारी भीड़ उमड़ रही है। वही लोग नियमों का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस के जवान लोगों की गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

बता दें कि पुलिस की टीम ने संजौली बाईपास पर नाका लगाया हुआ था। यहां बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानियों के साथ-साथ प्रदेश के लोगों के वाहनों की भी तलाशी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने ऐसे वाहन चालक पकड़े जो बिना लाइसेंस, बिना सीट बेल्ट के गाड़ियां चला रहे थे। बता दें कि पुलिस ने 120 गाड़ियों का निरीक्षण किया, जिसमें से 60 वाहन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

पुलिस ने यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन वाहन चालकों से 71,500 रुपए जुर्माना वसूला।ट्रैफिक मैजिस्ट्रेट ने मोटर व्हीकल एक्ट की नई दरों के तहत इस कार्यवाही को अंजाम दिया।


Posted

in

,

by

Tags: