CHALAN.jpg

यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने पर 188 चालान

HNN/ ऊना

जिला पुलिस ने एक बार फिर से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। बता दें कि जिला पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए और विदाउट सीट बेल्ट, विदाउट हेलमेट, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, पुलिस संकेतों की अवहेलना करने, बिना बीमा के वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग, बिना नंबर प्लेट और अनधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर चालान किए गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की। इस दौरान ऐसे वाहनों को जांचा गया जो कि यातायात नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने तकरीबन 188 चालान किए। इनमें से 24 चालान का मौके पर ही निपटारा करके 20,500 रुपये जुर्माना प्राप्त किया है।

इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर भी पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते पुलिस ने ऐसे 5 लोगों को पकड़ा और उनसे जुर्माने के रूप में 500 रुपये प्राप्त किए। वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान न करने की सलाह दी।


Posted

in

,

by

Tags: