राजगढ़ की बेटी को यूके कंपनी में 1.09 करोड़ का सालाना पैकेज

HNN/ राजगढ़

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की बेटी साभ्या सूद को यूके की कंपनी में 1.09 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। ऐसे में जिला सिरमौर सहित समूचे राजगढ़ क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। राजगढ़ की बेटी साभ्या सूद ने जिला का नाम रोशन कर दिया है।

तो वही साभ्या सूद के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश है। साभ्या सूद के घर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि प्रदेश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हमीरपुर की छात्रा साभ्या सूद को यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है।

बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद यूके में अमेजन कंपनी में सेवाएं देंगी। साभ्या के पिता प्रदीप सूद जोकि व्यवसायी हैं और माता डोली सूद जोकि बीएसएनएल से सेवानिवृत्त हुई हैं उनका कहना है कि वह बेटी की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं।

बताया कि यह साभ्या की मेहनत का ही नतीजा है कि आज उसको यूके की कंपनी ने 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर नौकरी ऑफर की है। तो वहीं साभ्या ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया है।


Posted

in

,

by

Tags: