रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी……

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग दर्रा सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में ताजा हिमपात हुआ है। 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे।

मनाली की ओर से रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित धुंधी जोत, मकरबेद-शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाडिय़ों सहित समस्त ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। रोहतांग के उस पार लाहल घाटी सहित बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नील कंठ की पहाडिय़ों पर भी हिमपात हुआ है।

चंबा में भरमौर की ऊंची चोटियों मणिमहेश, कैलाश पर्वत, कुगति, चौबिया, खपरांश, काली छौ, घटौर, क्वारंसी और जालसू जोत में सोमवार को बर्फबारी हुई।


Posted

in

,

by

Tags: