Jurmana.jpg

वन क्षेत्र भूमि पर कूड़ा फेंकते दबोचे चार वाहन, लगाया जुर्माना

HNN / पांवटा साहिब

जिला सिरमौर की पांवटा वन मंडल टीम ने चार वाहनों को वन क्षेत्र भूमि पर कूड़ा फेंकते रंगे हाथों पकड़ा। वन टीम ने चार वाहनों को जब्त कर संचालकों से 44 हजार रुपए जुर्माना वसूला। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि नदी क्षेत्रों में कुछ वाहन कूड़ा फेंक कर क्षेत्र को प्रदूषित कर रहे हैं। इसके बाद वन विभाग की टीम ने नदी क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान यमुना किनारे चार वाहन कूड़ा फैंक रहे थे जिसे टीम ने मौके पर कब्जे में लिया। इनमें से एक वाहन निजी होटल तो तीन वाहन पांवटा नगर परिषद के पाए गए। उधर, डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंग्रीश ने बताया कि पांवटा नगर परिषद के तीन वाहन एवं एक निजी होटल का टैंपो वन क्षेत्रों में कूड़ा फेंकते पकड़ा गया है। चारों वाहनों को जब्त कर 44 हजार जुर्माना राशि वसूली गई है।


Posted

in

,

by

Tags: