वोल्टेज बढ़ने से जले बिजली उपकरण, 50 घरों को भारी नुक्सान

HNN / मंडी

जिला मंडी की ग्राम पंचायत खारसी व मझोठी में देर रात अचानक वोल्टेज बढ़ने से क्षेत्र के तकरीबन 50 घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लोगों ने बताया कि उन्होंने बिजली बोर्ड से तारों की मरम्मत के लिए कई बार बात की लेकिन हर बार उन्हें झूठे आश्वासन देकर घर भेज दिया जाता था।

तो वहीं देर शाम अचानक हाई वोल्टेज बिजली आने से टीवी, एलईडी, फ्रिज, कंप्यूटर आदि चीजें जल गई। इतना ही नहीं रात भर बिजली भी गुल रही। लोगों का कहना है कि जब हाई वोल्टेज बढ़ी तो घर में लगी वायरिंग तारों से धुआं उठने लगा, वह भागकर घर के बाहर आ गए।

उधर विद्युत सब डिवीजन गोहर के सहायक अभियंता दीनानाथ चौहान का कहना है कि तारों के साथ पेड़ की टहनियों की वजह से यह घटना हुई है जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को काफी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


Posted

in

,

by

Tags: