सब्जियों के दामों में गिरावट आने से लोगों को मिली राहत

HNN/ कुल्लू

बाहरी राज्यों से इन दिनों सब्जियों की सप्लाई शुरू हो गई है। जिसका सीधा-सीधा असर अब सब्जियों के दामों पर पड़ता दिखाई दे रहा है। बता दें कि जिला में 1 सप्ताह पहले सब्जियों के दाम आसमान छू रहे थे परंतु अब दामों में कुछ हद तक गिरावट आई है। सब्जियों के दामों में गिरावट आने से लोगों ने भी कुछ हद तक राहत महसूस की है।

लगभग सभी सब्जियों के दाम पहले की अपेक्षा कम हुए हैं परंतु टमाटर के दामों में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली है। बाजारों में इन दिनों टमाटर 70-80 रूपए प्रति किलो के हिसाब से ही बिक रहा है। बता दें कि 1 सप्ताह पहले जो हरा मटर 140 रुपए किलो बिक रहा था तो वहीं इसके दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है। जिले में हरा मटर अब 80 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

इसके अलावा प्याज 40 रुपए किलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि पहले इसके दाम 60 रूपए थे। एक सप्ताह में बैंगन, फूलगोभी, बंदगोभी, भिंडी, आलू और शिमला मिर्च सहित अन्य सब्जियों के दामों में 30 फीसदी की गिरावट आई है।


Posted

in

,

by

Tags: