सब्जियों के बढ़े दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, टमाटर पहुंचा…

HNN/ शिमला

कोरोना महामारी के चलते लोग पहले से ही परेशान है और उस पर दिनो-दिन बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है। सब्जियों से लेकर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब पर डाका डाल दिया है।

बता दें कि इन दिनों टमाटर 70 से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। तो वही त्योहारी सीजन में प्याज का दाम भी 50 रुपए के पार है। इसके अलावा गोभी, खीरा, मटर, बैंगन, शिमला मिर्च, मूली और आलू के भाव भी आसमान को छू रहे हैं जिसके चलते आम लोगों की थैलियों से सब्जियां गायब होती जा रही है।

बड़ी बात तो यह है कि सब्जियों के साथ-साथ फलों के दाम भी बढ़ गए हैं। लगातार बढ़ती सब्जियों के दाम के चलते इसका सीधा असर आम आदमी की थाली पर पड़ता दिखाई दे रहा है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बीच सब्जियों में बढ़ी महंगाई से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ गई है।


Posted

in

,

by

Tags: