सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार पर बर्फबारी का दौर शुरू

मौसम खराब होने से संगड़ाह मे शीतलहर

HNN / संगड़ाह

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर भी बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। करीब एक माह हुई बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागबानों ने राहत की सांस ली है। चूड़धार में यह इस सीजन की चौथी व 2022 की पहली बर्फबारी है।

साथ लगते उपमंडल संगड़ाह के सभी हिस्सों मे बारिश के दौर के चलते शीतलहर शुरू हो चुका है। बर्फबारी से हुई ठंड से मंगलवार को अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे और बाजारों से रौनक गायब रही। मंगलवार शाम खबर लिखे जाने तक चूड़धार में बर्फबारी का दौर जारी रहा। खबर लिखे जाने तक चूड़धार में आधा फुट बर्फ गिर चुकी थी। संगड़ाह मे अधिकतम तापमान मात्र 10 डिग्री सेल्सियस रहा।


Posted

in

,

by

Tags: