हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। बता दें कि पहले जहां प्रदेश में 50 से कम मामले संक्रमण के सामने आ रहे थे तो वही इन मामलों में अब एकाएक वृद्धि होना शुरू हो गई है। प्रदेश में अब 100 से ज्यादा मामले संक्रमण के सामने आ रहे हैं। राज्य में पहले जो एक्टिव केस 500 से कम थे अब वही 600 के भी ऊपर पहुंच गए हैं।

संक्रमण के मामलों में आ रहे उछाल के चलते स्वास्थ्य विभाग सहित प्रदेश सरकार की भी टेंशन बढ़ गई है। वहीँ, सरकार ने हिमाचल में सैंपलिंग बढ़ाने को कहा है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने आइसोलेशन किटें तैयार रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।


Posted

in

,

by

Tags: