हिमाचल में कोरोना बंदिशों के बीच शादी समारोह के लिए प्रशासन के पास आये इतने आवेदन

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच पाबंदियां लगाई हुई है। ऐसे में कोविड प्रोटोकाल के तहत इनडोर और आउटडोर में 50 प्रतिशत लोगों के जुटाने की शर्त पर अनुमति दी गई है। इसी बीच प्रशासन के पास 16 लोगों ने कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आवेदन किया है। ये आवेदन छह से दस जनवरी के बीच में प्राप्त हुए हैं।

बता दे कि इनमे सबसे ज्यादा आवेदन शादी समारोह के लिए प्राप्त हुए हैं। इनमे शादी समारोह के लिए सिरमौर और ऊना से एक-एक, शिमला से चार और धार्मिक कार्यक्रम के लिए हमीरपुर, सिरमौर और सोलन से एक-एक प्राप्त हुए है।

जबकि सामाजिक कार्यक्रम के लिए चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिला से एक-एक, ऊना जिला में राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ है। हालांकि सरकार की ओर से सभी को अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन कुछ शर्ते भी रखी गई है जिसका पालन करना अनिवार्य है।


Posted

in

,

by

Tags: