WEATHER.jpg

हिमाचल में बढ़ रहा ठंड का प्रकोप, जमने लगा झीलों का पानी

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों ठंड का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नदी, नाले और झीलें जमने लग पड़ी है। हालांकि गनीमत यह है कि अभी प्रदेश में कोहरे का प्रकोप नहीं है। दिन में धूप खिल रही है जिससे लोगों को ठंड से कुछ हद तक निजात मिल रही है।

परंतु लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे लोग कड़ाके की ठंड की चपेट में आ रहे हैं। बता दें कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया है। लाहुल-स्पीति की चंद्रताल और सूरजताल झीलें जमने के कगार पर है।

उधर, 30 नवंबर तक मौसम साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं है। हालांकि मौसम के साफ व शुष्क रहने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी।


Posted

in

,

by

Tags: