हिमाचल में बर्फबारी का क्रम जारी, रोहतांग में 4 फीट तो…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से ही लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है। लाहौल-स्पीति सहित कुल्लू-मनाली, कांगड़ा, मंडी, किन्नौर और चंबा में बर्फबारी हो रही है जिससे कड़ाके की ठंड पड़ गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 12 घंटों से लगातार बर्फबारी का क्रम जारी है जिससे समूचे प्रदेश में शीतलहर भी तेज हो गई है।

इसके अलावा कई क्षेत्रों में बारिश भी हो रही है। बता दें कि रोहतांग दर्रा में भारी हिमपात हुआ है यहां 4 फुट तक बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी है। इसके अलावा अटल टनल में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है।

वहीँ, रक्छम में 1 फीट, पांगी-किलाड़ में 2.5 इंच, कल्पा में 8 इंच, नाको में 5 इंच, निचार में 6 इंच, सांगला में 10 इंच, जलोड़ी-जोत में 6 इंच, सोलंग में 7 इंच, कोकसर में 5 इंच, उदयपुर में 13 इंच, पराशर झील में 1 फीट और शिकारी देवी में 8 इंच तक बर्फ गिर चुकी है और अभी भी कई क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है।


Posted

in

,

by

Tags: