WEATHER.jpg

हिमाचल में शुष्‍क ठंड ने बढ़ाई लोगों की दिक्क़ते…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रदेश में दिन के समय तो चटक धूप खिल रही है परंतु सुबह और शाम तापमान में गिरावट के चलते लोग ठंड की चपेट में आ रहे हैं। अभी मौसम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन शुष्‍क ठंड लगातार बढ़ती रहेगी। शुष्‍क ठंड के कारण लोग वायरल जैसी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

प्रदेश के अस्पतालों में तेज बुखार, उल्टी-दस्त, कमजोरी से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वहीँ, प्रदेश में मौसम 15 नवंबर तक साफ रहने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में 15 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है। इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है।


Posted

in

,

by

Tags: