हिमाचल में स्कूल-कॉलेज बंद, बढ़ते कोविड मामलों के चलते लिया फैसला…

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। इन मामलों को कंट्रोल में करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश सरकार का भी बड़ा फैसला सामने आया है। बता दें कि आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की।

इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी शैक्षणिक संस्थान 26 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। हालांकि, राज्य में मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज खुले रहेंगे। बाकी स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। वही सीएम जयराम ठाकुर ने महामारी की तीसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए क्लस्टर की सख्त निगरानी के निर्देश दिए।


Posted

in

,

by

Tags: