HNN News/ नाहन
नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सुरला के गांव चासी निवासी एसएचओ अश्वनी ठाकुर को शिमला में पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया गया। अश्वनी ठाकुर इन दिनों जिला शिमला के चिडग़ांव पुलिस थाना में एचएचओ के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
यह पुरस्कार उन्हें सोलन में वर्ष 2016 में बतौर एडिशनल एसएचओ रहते हुए बेहतर कार्य के लिए दिया गया है। सोलन में पोस्टिंग के दौरान अश्वनी ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आईपीएल पर सट्टे का पहला केस दर्ज किया था, इस मामले के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा नशा तस्करी को रोकने के लिए भी उनका कार्य सरहानीय रहा है। उन्होंने एनडीपीएस एक्ट के कई आरोपियों को पकड़कर सलाखों को पीछे पहुंचाया। लोगों का पैसा लेकर भागी कंपनियों के आरोपियों को पकडऩे में भी अश्वनी ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। शिमला में यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीजीपी द्वारा प्रदान किया गया।