मां बाला सुंदरी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, मंदिर के कपाट खुलते ही…

HNN / नाहन

त्रिलोकपुर माता बालासुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के तीसरे दिन लगभग 3000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। बता दें कि मां बाला सुंदरी के दर्शनों के लिए हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान जांचने और हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा हैं।

सुबह 5:00 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो जाती है। मंदिर न्यास आयुक्त एवं उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि माता के दरबार मे तीसरे दिन 7 लाख 39 हजार 790 रूपये नकद और एक किलो ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।


Posted

in

,

by

Tags: