हिमाचल में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटकर हुए 864, जाने किस जिला में कितने मामले…

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के नए वायरस को लेकर जहां प्रदेश सरकार अभी से सतर्क हो गई है तो वहीं, कोविड-19 के मामले भी प्रदेश में रोज सामने आ रहे हैं। बता दे कि बुधवार को प्रदेश में 64 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। प्रदेश में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटकर 864 रह गए हैं। इनमें जिला सिरमौर में चार, कुल्लू-किन्नौर में पांच, बिलासपुर में 29, चंबा में 17, मंडी में 84, शिमला में 179, सोलन में 59, हमीरपुर में 117, कांगड़ा में 274 , ऊना में 91 और लाहौल स्पीति में एक सक्रिय मामला है।

वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी डोज के लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है। कुछ जिलों में तो 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है तो वहीं कुछ जिलों में अभी 100 प्रतिशत लक्ष्य होना बाकी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से मृतकों का आंकड़ा 3832 पहुंच गया है। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा 222556 है और अब तक प्रदेश में 227269 मामले सामने आ चुके हैं।


Posted

in

,

by

Tags: