हिमाचल में रिकवरी दर घटी, मृत्यु दर में बढ़ोतरी….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में बीते 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। प्रदेश में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं जिसके चलते रिकवरी दर घट गई है। प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़ने से रिकवरी रेट .60 फीसदी तक गिर गया है।

अभी रिकवरी रेट 97.40 है। इसके अलावा मृत्युदर में भी इज़ाफ़ा हुआ है। प्रदेश में मृत्युदर में 0.1 की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि छात्र-छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने से एक्टिव मामलों में इजाफा हुआ है। प्रदेश में विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव की संख्या 600 से ज्यादा है।

हिमाचल में इस समय एक्टिव मामलों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है जबकि सप्ताह पहले यह आंकड़ा 1100 था। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 1942 पहुंच गई है। मौत का आंकड़ा 3738 पहुंच गया है।


Posted

in

,

by

Tags: