हिमाचल में लगातार सामने आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले…

HNN/शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में प्रतिदिन 200 के करीब मामले सामने आ रहे हैं जबकि 4 से 5 मरीजों की जान जा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेशभर में स्कूल और कॉलेज बंद है बावजूद इसके स्कूली विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है।

प्रदेश में अब तक 500 से ज्यादा स्कूली बच्चे संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। राज्य में कोरोना एक्टिव मामले 1865 हो गए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3741 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 224251 मामले आ चुके हैं।

इनमें से 218628 ठीक हो चुके हैं। बिलासपुर जिले में 176, चंबा 23, हमीरपुर 352, कांगड़ा 776, किन्नौर पांच, कुल्लू 36, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 166, शिमला 108, सिरमौर शून्य, सोलन 30 और ऊना में 192 सक्रिय मामले हैं।


Posted

in

,

by

Tags: