Coronavirus/ फिर बढ़ा कोरोना‌ का ग्राफ, तीसरी लहर की आहट

बीते दिनों कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही थी। लेकिन कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आ गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,923 नए केस सामने आए हैं। हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी आई है। इस दौरान 282 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 31,923 नए कोरोना केस आए और 282 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 31,990 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 349 एक्टिव केस कम हो गए।

पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा अब 2.11 फीसदी है और बीते तीन महीनों से 3 पर्सेंट से कम बना हुआ है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह अब 2.09 पर्सेंट ही है, जो बीते 24 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है।


Posted

in

,

by

Tags: