snowfall-on-the-mountains-o-1.jpg

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार, मध्य पर्वतीय जिलों में ऐसा रहेगा मौसम का हाल….

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय जिलों में बर्फबारी की संभावना है जबकि मध्य पर्वतीय जिलों में मौसम साफ बना रहेगा। ऐसे में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को बर्फबारी के आसार हैं।

इस दौरान उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल सहित चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती हैं। इसके अलावा मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 29 दिसंबर से पूरे प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।


Posted

in

,

by

Tags: