हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अब इस एप्लीकेशन पर दर्ज होगी हाजिरी

HNN/ शिमला

उच्च शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एक नई व्यवस्था शुरू कर दी है। एक तरफ जहाँ शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए बायोमीट्रिक हाजिरी अनिवार्य है तो वहीँ, अब स्कूल के विद्यार्थियों के लिए भी एक नई व्यवस्था जारी कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की अब ई संवाद एप्लीकेशन से हाजिरी लगेगी।

यह व्यवस्था 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रहेगी। विद्यार्थियों के अनुपस्थित रहने पर अभिभावकों को इसका मेसेज भेजा जाएगा। ई संवाद एप के माध्यम से शिमला से अफसर भी हर स्कूल की मॉनीटरिंग कर सकेंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा सभी जिला उपनिदेशकों को दिए गए निर्देश के अनुसार, ई संवाद एप पर दर्ज हाजिरी को ही आधिकारिक हाजिरी माना जाएगा। सभी स्कूलों में इसे अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने पुष्टि की है।


Posted

in

,

by

Tags: