इंडिया गेट पर लगाई जाएगी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति, पीएम मोदी ने ट्वीट कर किया ऐलान

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट में यह ऐलान किया। पीएम ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि ऐसे वक्‍त में पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्‍य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी। यह नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।

गौरतलब है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है। उनकी 125वीं जयंती के मौके पर, 23 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इस मूर्ति का अनावरण करेंगे। जब तक असली मूर्ति पूरी नहीं हो जाती, तब तक इंडिया गेट पर नेताजी की एक होलोग्राम मूर्ति मौजूद रहेगी। इंडिया गेट और राष्ट्रीय समर स्मारक के बीच खाली खड़ी एक छतरी के नीचे नेताजी की मूर्ति लगाई जाएगी।



Posted

in

by

Tags: